देश में ओमिक्रोन के मामले 150 के पार, महाराष्ट्र में 6 और गुजरात में 4 नए केस मिले

By: Pinki Mon, 20 Dec 2021 08:10:11

देश में ओमिक्रोन के मामले 150 के पार, महाराष्ट्र में 6 और गुजरात में 4 नए केस मिले

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गई हैं जो चिंता बढ़ा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के 10 नए केस मिले है। इनमें महाराष्ट्र के 6 और गुजरात के 4 केस शामिल है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4 मामले मुंबई एयरपोर्ट पर हुए जांच में सामने आए हैं। वहीं पुणे और पिम्परी चिंचवाड़ में एक-एक ओमिक्रॉन पाॉजिटिव मिले हैं। देश में अब तक मिले ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 153 हो गई है।

केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), केरल (11), गुजरात (11), उत्तर प्रदेश (2), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मरीजों का पता चला है।

महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को 6 लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए और इसके साथ ही राज्य में इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई। इनमें से 2 मरीजों ने तंजानिया की यात्रा की थी। वहीं, 2 इंग्लैंड से लौटे हैं जबकि 1 ने पश्चिम एशिया की यात्रा की। इनमें से सभी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

विभाग ने एक बयान में बताया कि एक अन्य मरीज में पुणे के जुन्नार का पांच वर्षीय एक बच्चा है, जो जुन्नार के दुबई यात्रियों के करीबी संपर्क में था।

बयान में कहा गया, 'ओमिक्रॉन के छह नए मामले सामने आए-जिनमें से चार में संक्रमण की पुष्टि मुंबई हवाई अड्डे पर जांच के दौरान हुई। इन चार मरीजों में से एक व्यक्ति मुंबई का है। दो कर्नाटक के हैं और एक औरंगाबाद का है।'

गुजरात में भी 11 केस

गुजरात के राजकोट में 23 साल का स्टूडेंट ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है। यह स्टूडेंट तंजानिया का नागरिक है और राजकोट की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। राजकोट के DM अरुण महेश बाबू बताया कि जिले में यह पहला ओमिक्रॉन केस है।

गुजरात में विदेश से लौटे 3 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। 2 संक्रमित UK से लौटे थे। वहीं, 1 संक्रमित दुबई से लौटी थी। UK से लौटे संक्रंमितों में 45 साल का NRI और 15 साल का बच्चा भी शामिल है। राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या अब 11 हो गई है।

89 देशों तक पहुंचा ओमिक्रोन

WHO का कहना है कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) अब तक 89 देशों तक फैल गया है। इसके मामले सामुदायिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में डेढ़ से तीन दिन में ही दोगुना हो रहे हैं। वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए ठोस जन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सामाजिक उपायों को तत्काल बढ़ाने पर जोर दिया है।

WHO ने शनिवार को जारी अपडेट में कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट उच्च स्तर के जनसंख्या प्रतिरक्षा वाले देशों में बहुत तेजी से फैल रहा है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ऐसा वायरस की प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता या तेज प्रसार के इसके अंतर्निहित गुण या दोनों की वजह से हो रहा है।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में एक दिन में 107 नए कोरोना मरीज मिले, ये पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com